एनटीपीसी सिंगरौली की 02 इकाइयां बंद
एनटीपीसी सिंगरौली के दो बिजली उत्पादन इकाइयों ने 04 नवम्बर को उत्पादन बंद कर दिया है। 500 मेगावाट की सातवीं इकाई को एफजीडी डैम्पर कमीशनिंग के कारण बंद किया गया, जबकि 200 मेगावाट की दूसरी इकाई तकनीकी...
अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी सिंगरौली बिजलीघर की दो इकाइयों से सोमवार 04 नवम्बर को उत्पादन बंद हो गया है। सिस्टम कंट्रोल के मुताबिक 500 मेगावाट क्षमता की सातवीं इकाई को सोमवार 00:09 बजे बाक्सअप कर दिया गया है। इस इकाई को एफजीडी डैम्पर कमीशनिंग के कारण बंद करने का निर्णय लेना पड़ा है। प्रदेश को एनटीपीसी बिजलीघरों में सबसे सस्ती बिजली देने वाली इस इकाई से अब 10 नवम्बर तक पुन: उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है। इसी बिजलीघर की सोमवार चार नवम्बर को ही 200 मेगावाट की दूसरी इकाई भी तकनीकी कारणों से सुबह 09:28 पर बंद हो गयी। ड्रम लेविल हाई होने को इकाई बंद होने की वजह बताया गया है।
दीपावली के बाद सूबे में बिजली खपत बुरी तरह लुढ़क जाने से ओबरा सी और हरदुआगंज की इकाइयों को रिजर्व शट डाउन पर बंद करा दिया गया है। सुबह 11:28 पर पहले हरदुआगंज की 110 मेगावाट की सातवीं इकाई बंद करायी गयी फिर ओबरा सी की 660 मेगावाट की पहली इकाई11:45 पर बंद करा दी गयी।
बिजली खपत दीपावली के बाद घटकर महज 341 मिलियन यूनिट रह गयी है। नतीजतन आगामी छठ पर्व तक कटौती मुक्त बिजली आपूर्ति के कारण 21 मिलियन यूनिट प्रतिबन्ध भी हटा कर निर्बाध बिजली देने को सिस्टम कंट्रोल ने कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।