Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रNTPC Singrauli Power Plant s 500 MW Unit Shutdown Due to Boiler Tube Leakage

एनटीपीसी सिंगरौली की 500 मेवा की छठवीं इकाई बंद

एनटीपीसी सिंगरौली की छठी इकाई 18 नवंबर को सुबह 07:46 बजे ब्वायलर ट्यूब लिकेज के कारण बंद हो गई। इस इकाई से मध्य प्रदेश को 209 मेगावाट बिजली मिलती है। हालांकि, बिजली की पीक डिमाण्ड घटने से अन्य इकाइयों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 18 Nov 2024 08:20 PM
share Share

अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी सिंगरौली बिजलीघर की पांच सौ मेगावाट क्षमता वाली छठीं इकाई से उत्पादन ठप हो गया है। सोमवार 18 नवम्बर की सुबह 07:46 पर ब्वायलर ट्यूब लिकेज से इकाई बंद होने को सिस्टम कंट्रोल ने वजह बतायी है। इस इकाई से अब आगामी 21 नवम्बर तक उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है। इस इकाई से प्रदेश को लगभग 209 मेगावाट बिजली बेहद सस्ती दरों पर हासिल होती है। इस इकाई के बंद होने का हालांकि अधिक असर बिजली आपूर्ति पर नही पड़ा है। बिजली की पीक डिमाण्ड घट कर पहली बारृ18 हजार मेगावाट से भी नीचे चली जाने के कारण मंहगी बिजली देने वाले हरदुआगंज की इकाइयां बंद करा दी गयी है। अनपरा-अनपरा सी और ओबरा बिजलीघरों से भी मांग में कमी के कारण थर्मल बैकिंग करायी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें