Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रNTPC Singrauli Hosts Two-Day Theatre Festival Featuring Premchand s Stories

ज़ख्म़ मुंशी की कलम के,का मर्मस्पर्शी मंचन

सिंगरौली में एनटीपीसी द्वारा हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत रंगमंडल समूहन कला संस्थान ने दो दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में मुंशी प्रेमचंद की तीन कहानियों पर आधारित नाटक 'ज़ख्म़ - मुंशी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 27 Sep 2024 05:10 PM
share Share

सिंगरौली। एनटीपीसी सिंगरौली में हिन्दी पखवाड़ा के अन्तर्गत रंगमंड़ल समूहन कला संस्थान द्वारा प्दो दिवसीय समूहन नाट्य समारोह का शुभारम्भ हुआ। कथा सम्राट मुंशी प्रेमचन्द के तीन कहानियों को आधार बनाकर सम सामयिक दृष्टिकोण से मानवेन्द्र त्रिपाठी का लिखा नाटक ज़ख्म़ - मुंशी की कलम के का राजकुमार शाह के निर्देशन में मंचन हुआ। शुभारम्भ एनटीपीसी व बीएचईएल के मुख्य अतिथि व अन्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मंचन की शुरूआत ठाकुर का कुआं की मुख्य पात्रा गंगिया के संवाद से होती है। इसके बाद प्रेमचन्द की तीन कहानियाँ ठाकुर का कुआं, कफ़न, ईदगाह के पात्रों के माध्यम से एक दूसरे से जुड़ती चली जाती है। कहानियों के संवाद को वर्तमान समय की स्थिति परिस्थिति के दृष्टिकोण से देखने की जो कोशिश लेखक मानवेन्द्र त्रिपाठी ने की है । संचालन डॉ ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबन्धक, राजभाषा एवं सीएसआर और आभार ज्ञापन अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक, प्रचालन एवं अनुरक्षण ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें