Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रNTPC Singrauli Bans Single-Use Plastics from August 2024 Awareness Campaign Launched

07 किलो प्लास्टिक की जब्त ,दी कड़ी चेतावनी

एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर टाउनशिप में 15 अगस्त 2024 से एकल उपयोग प्लास्टिक का भंडारण और उपयोग प्रतिबंधित किया गया है। 18 सितंबर को विभिन्न शॉपिंग सेंटर्स में जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें 7 किलो...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 19 Sep 2024 05:20 PM
share Share

अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर टाउनशिप के भीतर 15 अगस्त 2024 से एकल उपयोग प्लास्टिक का भंडारण,वितरण , ्क्रिरी और उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसी क्रम मे दिनांक 18 सितम्बर को एनटीपीसी टाउनशिप मे स्थित विभिन्न शॉपिंग सेंटर्स मे जागरूकता अभियान चलाया गया ।पूर्ण रूप से एकल उपयोग प्लास्टिक की रोकथाम हेतु पूरे टाउनशिप परिसर मे मानव संसाधन विभाग द्वारा सघन अभियान चला कर जांच की गयी। कई दुकानों मे प्लास्टिक का उपयोग करते पाये जाने पर जब्ती की कार्यवाही करते हुये अंतिम चेतावनी दी गयी । इस अभियान मे विभिन्न दुकानों से लगभग 7 किलो प्लास्टिक जब्त की गयी।

कई दुकानदारो द्वारा कपड़े और टिशू से बनी थैलियो का प्रयोग भी किया जा रहा है , और इस अभियान से आम जनमानस भी प्लास्टिक का उपयोग बंद करने के लिए प्रेरित हो रहा हैं । इस पूरे अभियान का मार्गदर्शन नरेश कुमार, डीजीएम , एचआर ने किया , साथ ही मौके पर मानव संसाधन विभाग के अनुग्रह मिश्रा , दिलेश्वर महापात्र , रमाकांत साहू और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें