Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रNTPC Rihand Distributes Goats to Underprivileged Women in Bijpur

असहाय लोगों में एनटीपीसी सीएसआर से मिली 50 बकरी

बीजपुर में एनटीपीसी रिहंद नगर ने सामाजिक दायित्व के तहत विधवा, विकलांग और गरीब महिलाओं को बकरियां वितरित की। पिछले वर्ष 15 परिवारों को और इस वर्ष 50 परिवारों को एक-एक बकरी दी गई। कार्यक्रम में पशुपालन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 7 Sep 2024 12:42 AM
share Share

बीजपुर। एनटीपीसी रिहंद नगर के नैगम सामाजिक दायित्व की ओर से बीजपुर गांव में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज की विधवा विकलांग व आर्थिक रूप से गरीब महिलाओं को बरबरी नस्ल की बकरिया वितरण की। पिछले वर्ष कुल 15 परिवार को एक एक बकरी दी गई थी। इस वर्ष 50 परिवार को एक एक बकरी बांटी गई हैं। परियोजना प्रमुख इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. अजय कुमार मिश्रा, विशिष्ट अतिथि रहे पशुचिकित्साधिकारी बीजपुर डा. हेमंत कुमार ने विस्तार से पशुपालकों को बकरी पालन के बारे में बताया। एजीएम एचआर बृजकिशोर पांडेय, डीजीएम संतोष कुमार उपाध्य, प्रबंधक सीएसआर धर्मेंद्र गिरी इस कार्यक्रम में शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें