Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsNTPC Power Projects Ignoring District Orders Causing Traffic Jam and Pollution

ओवरलोड वाहन हाईवे पर गिरा रहे राख

Sonbhadra News - अनपरा में हाथीनाला के बीच जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने एनटीपीसी सिंगरौली को निर्देश दिए थे। लेकिन एनटीपीसी ने इन आदेशों का पालन नहीं किया, जिससे रात में उड़ती राख के कारण दुर्घटनाएं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 10 Dec 2024 05:07 PM
share Share
Follow Us on

अनपरा,संवाददाता। अनपरा-हाथीनाला के मध्य लग रहे जाम से निजात दिलाने को लेकर जिला प्रशसान द्वारा जारी फरमान को बिजली परियोजनाओं ने दरकिनार कर दिया है। बीते 26 अक्तूबर को जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह -पुलिस अधीाक्षक अशोक कुमार मीना की संयुक्त अध्यक्षता में एनटीपीसी सिंगरौली अतिथि ग्रह में आयोजित परियोजनाओं संग बैठक में लिए गये निर्णयों पर अधिकांश का अनुपालन सुनिश्चित नही किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा परियोजनाओं को प्रेषित प्रत्रांक एसटी/एसपी/38/2024 के अनुसार एनटीपीसी बिजलीघरों को हाइवे पर हाथीनाला से औड़ी के बीच सड़क किनारे गिरायी गयी राख को साप्ताहिक आधार पर गाड़ी और जेसीबी मशीनें लगा कर हटाने की कड़ी हिदायत दी थी। इसके अतिरिक्त बगैर कांटा पर्ची किसी भी वाहन को राख परिवहन न करने के निर्देश दिये थे लेकिन दोनों पर ही कार्रवाई नदारद है नतीजतन हाइवे पर रात्रि में उड़ती राख दुर्घटनाओं और प्रदूषण के साथ ही भारी जाम की वजह बन रही है। लोक निर्माण विभाग द्वारा भी शक्तिनगर से हाथीनाला तक पटरियां व हार्डशोल्डिरिंग कराने की दिशा में कोई कार्रवाई नही हुई और न ही एनटीपीसी बिजलीघरों द्वारा तीन रिकवरी प्वाइंट बना वहां मेकेनिक और वैन की कोई व्यवस्था डेढ माह बाद भी नही हो सकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें