Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रNTPC Director Ravindra Kumar Inspects Vindhyachal Plant Emphasizes Quality and Safety

कार्बन-टू-मेथनॉल संयंत्र का किया निरीक्षण

अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी के निदेशक प्रचालन रवींद्र कुमार ने शुक्रवार को एनटीपीसी-विंध्याचल का

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 18 Oct 2024 06:32 PM
share Share

अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी के निदेशक प्रचालन रवींद्र कुमार ने शुक्रवार को एनटीपीसी-विंध्याचल का निरीक्षण किया । इस अवसर पर रवींद्र कुमार ने ऐश डाइक, कार्बन-टू-मेथनॉल संयंत्र, स्टेज 3 नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया तथा उससे संबन्धित कार्यों की समीक्षा की। साथ ही निर्देश दिया की कार्य को उच्च गुणवत्ता तथा सुरक्षा के साथ निष्पादित करें। इस दौरान क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक उत्तरी क्षेत्र एन.एस.राव, कार्यकारी निदेशक (प्रचालन सेवाएँ) सुभ्र कुमार घोष, कार्यकारी निदेशक विंध्याचल ई सत्य फणि कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) समीर शर्मा, मानव संसाधन प्रमुख(विंध्याचल) राकेश अरोड़ा के अतिरिक्त परियोजना के अन्य महाप्रबंधकगण एवं वरिष्ठ

अधिकारी भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान एनटीपीसी के निदेशक (प्रचालन) रवींद्र कुमार ने स्टेज 1 और 2 एफजीडी के लिए नव स्थापित 33 केवी स्विचगियर का भी उद्घाटन किया, जो प्रचालन की

बुनियादी ढांचे को बढ़ाने की दिशा में एक और कदम है। उनकी समीक्षा ने बिजली क्षेत्र में एनटीपीसी की नेतृत्व स्थिति को बनाए रखने में नवाचार और सर्वोत्तम प्रथाओं के महत्व को रेखांकित किया। इन बैठकों के अलावा उन्होंने युवा अधिकारियों, वीएसआर ओवरहालिंग टीम, ओबीसी, एससी/एसटी कल्याण संघों और कार्यकारी संघ के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न समूहों के साथ इंटरैक्टिव चर्चाओं में भाग लिया। इस अवसर पर फोरम एक खुला मंच था जो कर्मचारियों को शीर्ष नेतृत्व और वरिष्ठ प्रबंधन के साथ सीधे बातचीत करने में सक्षम बनाता है, जिससे संगठन के सभी स्तरों पर पारदर्शिता और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलता है। परियोजना से प्रस्थान करने से पूर्व एनटीपीसी की पर्यावरण संरक्षण की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सूर्य-भवन परिसर में वृक्षारोपण किया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें