Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रNTPC Director Ravindra Kumar Inspects Singrauli Power Plant s Phase 3 Progress

निर्धारित समय पर पूरे हो तृतीय चरण के कार्य-रवीन्द्र

एनटीपीसी के निदेशक प्रचालन रवीन्द्र कुमार ने सिंगरौली बिजलीघर का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन तृतीय चरण की 2 गुणा 800 मेगावाट इकाइयों की प्रगति की समीक्षा की और एफ़जीडी सिस्टम का उद्घाटन किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 19 Oct 2024 04:45 PM
share Share

अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी के निदेशक प्रचालन रवीन्द्र कुमार ने शनिवार को सिंगरौली बिजलीघर का निरीक्षण किया। मुख्य फोकस निर्माणाधीन तृतीय चरण में 2 गुणा 800 मेगावाट की इकाइयों के कार्य की प्रगति पर रहा। इस अवसर पर, रवीन्द्र कुमार ने एफ़जीडी के मेन कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया और एफ़जीडी सिस्टम को समय पर चालू करने की प्रक्रिया की समीक्षा की। पावर स्टेशन में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गयी जिसमें रवीन्द्र कुमार ने एनटीपीसी प्रचालन मानकों, कोयला उपलब्धता, ओवरहॉलिंग योजनाओं एवं भविष्य की कार्य योजनाओं और स्टेज -3 की गतिविधियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने सुरक्षा मानकों पर विशेष जोर देते उनका अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। स्टेज -3 प्रोजेक्ट के कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा करने को कहा गया। निदेशक ने कहा कि सामूहिक प्रयास और समर्पण से विद्युत उत्पादन लक्ष्यों हासिल हो सकते हैं। इस अवसर पर एस. के. घोष, कार्यकारी निदेशक प्रचालन सेवाएं, एन. श्रीनिवास राव, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक उत्तर ,राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली, एल. के. बेहेरा मुख्य महाप्रबंधक ,अमरीक सिंह भोगल महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) , जोसेफ बास्टियन, महाप्रबंधक मेंटेनेंस एवं ए. डी. एम., डॉ एस. के. खरे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एनटीपीसी सिंगरौली, सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक, मानव संसाधन एवं एनटीपीसी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें