Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsNorthern Coalfields Limited Unveils India s First Indigenous Electric Rope Shovel

निगाही को मिली 20 क्यूबिक मीटर की इलेक्ट्रिक रोप शॉवल

Sonbhadra News - नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने निगाही परियोजना में 20 क्यूबिक मीटर क्षमता की इलेक्ट्रिक रोप शॉवल का उद्घाटन किया। यह मशीन भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत विजन के अनुरूप बीएमएल द्वारा निर्मित की गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 29 April 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on
निगाही को मिली 20 क्यूबिक मीटर की इलेक्ट्रिक रोप शॉवल

अनपरा,संवाददाता। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने मंगलवार को निगाही परियोजना में 20 क्यूबिक मीटर क्षमता की इलेक्ट्रिक रोप शॉवल का उद्घाटन किया। देश की पहली स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित इस 20 क्यूबिक मीटर क्षमता की इलेक्ट्रिक रोप शॉवल की आपूर्ति भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत विजन के अनुरूप सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ‘बीएमएल द्वारा की गई है। एनसीएल की निगाही परियोजना में आयोजित उद्घाटन समारोह में कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन पी एम प्रसाद, बीईएमएल के सीएमडी शांतनु रॉय, सीआईएल के निदेशक एचआर विजय रंजन, सीआईएल के निदेशक (तकनीकी) अच्युत घटक वीसी के माध्यम से जुड़े। इस अवसर एनसीएल सीएमडी श्री बी. साईराम, निदेशक (एचआर), मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन), जितेंद्र मलिक, निगाही तथा एनसीएल मुख्यालय के अधिकारीगण, श्रम संघ प्रतिनिधि व कर्मचारीगण कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह में बीईएमएल के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।

4.45 मिलियन क्यूबिक मीटर की वार्षिक उत्पादन क्षमता रखने वाली यह पर्यावरण अनुकूल मशीन ऑल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से सुसज्जित है। यह शून्य कार्बन उत्सर्जन सुनिश्चित करती है। इस मशीन में बेहतर दक्षता और नियंत्रण के लिए उन्नत आईजीबीटी-आधारित एसी ड्राइव तकनीक है। मशीन ऑपरेटर की सहूलियत हेतु पूरी तरह से वातानुकूलित आरायमदायक केबिन व नवीनतम उन्नतसुरक्षा उपकरणों से सुसज्जित है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें