निर्मला शर्मा बनी पहली महिला नोटरी अधिवक्ता
Sonbhadra News - सोनभद्र जिले में निर्मला शर्मा को पहली महिला नोटरी अधिवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया है। भारत सरकार द्वारा 17 अप्रैल 2025 को व्यवसाय प्रमाण पत्र जारी किया गया। महिला अधिवक्ताओं ने उनकी नियुक्ति पर...

सोनभद्र। जिला मुख्यालय पर राबर्ट्सगंज तहसील में निर्मला शर्मा एडवोकेट पहली महिला नोटरी अधिवक्ता नियुक्त हुई हैं। इनके नियुक्त होने पर महिला अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। भारत सरकार की ओर से 17 अप्रैल 2025 को व्यवसाय प्रमाण पत्र जारी किया गया है। उप विधिक सलाहकार विधि एवं न्याय मंत्रालय विधि कार्य विभाग नई दिल्ली की तरफ से जय प्रकाश दुबे के डिजिटल हस्ताक्षर से जारी नियुक्ति पत्र में अवगत कराया गया है कि निर्मला शर्मा एडवोकेट निवासी बिचपई, थाना व तहसील राबर्ट्सगंज को नोटरी अधिनियम 1952 (1952 का 53) के अधीन नोटरी के रूप में नियुक्त किया जाता है। जिन्हें नोटरी के रूप में संपूर्ण जिले में व्यवसाय करने के लिए पांच वर्ष के लिए प्राधिकृत किया जाता है। पहली महिला नोटरी अधिवक्ता के रूप में निर्मला शर्मा की नियुक्ति होने पर महिला अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। इस मौके पर वरिष्ठ महिला अधिवक्ता पूनम सिंह, बिंदु यादव, पुष्पा तिग्गा, सुशीला वर्मा, गीता गौर, श्वेता भारद्वाज, सुमन, लता सिंह, शीला सिंह, दीपांजलि, पार्वती, प्रिया पांडेय, समृद्धि, सरिता सिंह, निर्भया, गरिमा, आसमा, कंचन, कंचन सिन्हा, नेहा यादव, आरती पांडेय, प्रीति पटेल, सना, शाहिना, आभा, आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।