Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsNew Electricity Connections Camp in Pipri Nagar on January 21

शिविर लगाकर दिया जाएगा बिजली कनेक्शन

Sonbhadra News - पिपरी नगर क्षेत्र में निवासियों को नए बिजली कनेक्शन प्रदान करने के लिए 21 जनवरी को विद्युत वितरण खंड के पिपरी कार्यालय पर शिविर लगाया जाएगा। आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 18 Jan 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on

रेणुकूट, हिटी। पिपरी नगर क्षेत्र में रह रहे लोगों को नए बिजली कनेक्शन लेने के लिए विद्युत वितरण खंड के पिपरी स्थित कार्यालय पर शिविर लगाकर कनेक्शन का वितरण किया जाएगा। विद्युत वितरण खंड पिपरी के अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार ने बताया कि खंड कार्यालय पर 21 जनवरी को कैंप लगाकर कनेक्शन दिया जाएगा। कनेक्शन के लिए जरूरी कागजात के रूप में आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र, नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा चौहद्दी प्रमाण पत्र और शपथ पत्र की जरूरत होगी। अधिशासी अभियंता ने बताया कि एक जनवरी से पिपरी नगर क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था उत्पादन निगम से हटाकर विद्युत वितरण खंड के जिम्मे आ गई है। उन्होंने कहा कि कनेक्शन न लेने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और यदि कनेक्शन नहीं पाया गया तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नगर क्षेत्र में रह रहे लोगों से जल्द से जल्द विद्युत कनेक्शन लेने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें