Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रNCL Unites Against Labor Law Changes Nationwide Black Day Planned for September 23 2024

कोयला कर्मी काला दिवस मनायेगें कल

अनपरा,संवाददाता। शनिवार को एनसीएल के प्रमुख श्रमिक संगठनों इंटक, एआईटीयूसी, एचएमएस, सीटू

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 21 Sep 2024 06:44 PM
share Share

अनपरा,संवाददाता। शनिवार को एनसीएल के प्रमुख श्रमिक संगठनों इंटक, एआईटीयूसी, एचएमएस, सीटू की एक संयुक्त बैठक बीना में हुई। बैठक में 23.09.2024 को भारत सरकार द्वारा 44 श्रम कानूनों को खत्म कर 4 श्रम संहिता बनाने का विरोध कर राष्ट्रव्यापी काला दिवस मनाने के निर्णय के मद्देनजर एनसीएल में भी काला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत एनसीएल की सभी परियोजनाओं तथा इकाइयों में दिनांक 23.09.2024 को सामान्य पाली में तथा इकाइयों में अपना निर्णय से काला फीता तथा झंडा के साथ नारेबाजी के साथ काला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है।

बैठक में एआईटीयूसी महासचिव अजय कुमार, आरसीएसएस से अध्यक्ष ओ. पी. मालवीय महासचिव बिरेंद्र सिंह बिष्ट, एचएमएस के महासचिव अशोक कुमार पाण्डेय, सीटू के महासचिव पी. एस. पांडेय, प्रभाकर त्रिपाठी, सचिव, एआईटीयूसी, जागेंद्र तिवारी, सचिव, एआईटीयूसी, अभिषेक कुमार सिंह, अध्यक्ष, एचएमएस, बीना उपस्थित हुए ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें