सर्वश्रेष्ठ अनुषंगी में एनसीएल को प्रथम पुरस्कार
Sonbhadra News - एनसीएल कोल इंडिया के 50वें स्थापना दिवस समारोह में उच्चतम विभागीय क्षमता उपयोगिता और सर्वश्रेष्ठ अनुषंगी में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही परफ़ॉर्मेंस अवार्ड में भी द्वितीय पुरस्कार...
अनपरा,संवाददाता। कोल इंडिया के रविवार को 50वें स्थापना दिवस समारोह में एनसीएल को कॉर्पोरेट पुरस्कार की श्रेणी में उच्चतम विभागीय क्षमता उपयोगिता व स्टार रेटिंग- सर्वश्रेष्ठ अनुषंगी में प्रथम पुरस्कार एवं परफ़ॉर्मेंस अवार्ड में द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया है। एनसीएल की ओर से सीएमडी बी. साईराम, निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेंद्र मलिक,महाप्रबन्धक बीना इंद्रजीत सिंह व अन्य उपस्थित महाप्रबंधकों ने कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार ग्रहण किए। इसके साथ ही 5 अलग-अगल श्रेणियों में वर्ष के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी पुरस्कार दिये गए ।केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी, विक्रम देव दत्त, सचिव, कोयला मंत्रालय, पी एम प्रसाद, चेयरमैन कोल इंडिया, एनसीएल सहित सभी अनुषंगी कंपनियों के सीएमडी, पूर्व चेयरमैन तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय महाप्रबंधक के लिए जयंत के महाप्रबंधक राजीव कुमार, सर्वश्रेष्ठ विभागाध्यक्ष के लिए महाप्रबंधक (सीएमसी) राजीव सिंह व महाप्रबंधक (खनन), एजीएम बीना इंद्रजीत सिंह को व्यक्तिगत उत्कृष्टता पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया । एनसीएल की उप चिकित्सा अधिकारी डॉ. नाहिद नसीम को उत्कृष्ट खिलाड़ी व बीना परियोजना की अबिया खातून को सर्वश्रेष्ठ महिला ऑपरेटर के पुरस्कार से नवाजा गया ।
--
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।