Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsNCL Organizes Awareness Rally for TB-Free India Campaign

टीबी मुक्त भारत को निकाली जागरूकता रैली

Sonbhadra News - एनसीएल ने टीबी मुक्त भारत के तहत 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस रैली में स्थानीय लोगों को टीबी के लक्षण, रोकथाम और उपचार के बारे में जानकारी दी गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 18 Jan 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on

अनपरा,संवाददाता। एनसीएल ने टीबी मुक्त भारत के तहत चल रहे 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान में शनिवार को एक जागरूकता रैली निकाली। एनसीएल के सेंट्रल हॉस्पिटल सिंगरौली द्वारा यह रैली स्थानीय क्षेत्र में जन भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित की गयी। इस दौरान रैली के माध्यम से टीबी के लक्षण, टीबी की रोकथाम, शीघ्र निदान और उपचार से संबन्धित आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी। एनसीएल द्वारा आयोजित टीबी जागरूकता रैली में बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थियों एवं केंद्रीय अस्पताल, सिंगरौली की टीम ने हिस्सा लिया। चिकित्सीय टीम के मुताबिक भारत सरकार द्वारा देशभर में टी. बी. मुक्त भारत अभियान के तहत 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों में क्षय रोग संबंधी जागरूकता कार्यक्रम जैसे रैली, टीबी जांच शिविर एवं अन्य कार्यक्रमों का वृहद स्तर पर आयोजन किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें