Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsNCL Coal Mines Near Production Targets Khadia and Bina Exceed Goals

सालाना उत्पादन लक्ष्यों के बेहद करीब यूपी की कोयला खदानें

Sonbhadra News - एनसीएल की यूपी स्थित कोयला खदानें उत्पादन लक्ष्य के करीब पहुँच गई हैं। खडि़या खदान ने 101.07 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया, जबकि बीना खदान ने 9.32 मिलियन टन का उत्पादन किया। कृष्ण शीला खदान ने भी 102.73...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSun, 9 Feb 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
सालाना उत्पादन लक्ष्यों के बेहद करीब यूपी की कोयला खदानें

अनपरा,संवाददाता। एनसीएल की यूपी स्थित कोयला खदानें कोयला उत्पादन लक्ष्य के बेहद करीब पहुंच गयी है। खडि़या कोयला खदान ने जनवरी तक लक्ष्य 101.07 प्रतिशत कुल 13.24 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर लिया है। सालाना लक्ष्य के लिए उसे फरवरी-मार्च में महज 1.15 मिलियन टन कोयला उत्पादन की दरकार होगी। बीना कोयला खदान ने भी जनवरी तक के लक्ष्य 8.78 मिलियन टन से अधिक 9.32 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है जिसके कारण शेष दो माह में महज 0.93 मिलियन टन कोयला उत्पादन की दरकार होगी। कृष्ण शीला कोयला खदान भी जनवरी तक लक्ष्य 6.59 मिलियन टन का लगभग 102.73 प्रतिशत 6.77 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर चुकी है। इस खदान को भी सालाना लक्ष्य 7.5 मिलियन टन हासिल करने को महज 0.56 मिलियन टन कोयला उत्पादन की जरूरत पड़ेगी जिसे माना जा रहा है कि यह खदानें आसानी से हासिल कर सकेंगी। मध्य प्रदेश स्थित कोयला खदानें जयंत,दुद्धीचुआ,निगाही और ब्लाक बी अलबत्ता निर्धारित लक्ष्य से जनवरी तक पिछड़ रही है। जयंत ने लक्ष्य का 99.16 प्रतिशत,दुद्धीचुआ ने लक्ष्य का 96.35 प्रतिशत,निगाही ने लक्ष्य का 97.85 प्रतिशत कोयला उत्पादन किया है। सबसे बुरा हाल ब्लाक बी का है जो निर्धारित लक्ष्य 6.24 मिलियन टन का महज 85.90 प्रतिशत 5.36 मिलियन टन कोयला ही निकाल सकी है। फरवरी व मार्च में अब इन खदानों को निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने को पूरी ताकत झोंकनी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें