Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsNCIL Dismantles Abandoned LCH Housing with Bulldozers in Shaktinagar

एनसीएल ने सैकड़ों जर्जर आवास किए जमींदोज

Sonbhadra News - शक्तिनगर में एनसीएल बीना प्रबंधन ने वर्षों से खंडहर पड़े एलसीएच आवासों को डोजर से जमींदोज कर दिया। डोजरिंग का काम एटक कार्यालय के पास से शुरू हुआ और इसमें लोगों के आवास भी शामिल थे। सुरक्षा व्यवस्था के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 5 Feb 2025 03:24 PM
share Share
Follow Us on
एनसीएल ने सैकड़ों जर्जर आवास किए जमींदोज

शक्तिनगर। वर्षों से खंडहर पड़े एलसीएच आवासों को एनसीएल बीना प्रबंधन ने बुधवार को डोजरिंग कर जमींदोज कर दिए। एटक कार्यालय के समीप से डोजरिंग की प्रक्रिया शुरू हुई। एलसीएच व ए टाइप बीच में रह रहे लोगों के आवास छोड़कर जमींदोज करने की प्रक्रिया जारी रहा। बड़े हरे पेड़ को नहीं हटाया गया है। इसके लिए बिजली विभाग के कर्मियों ने विद्युत आपूर्ति ठप कर दिए। शाम तक डोजरिंग कराने की बात प्रबंधन ने कही है। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के लिए सिक्योरिटी टीम मुस्तैद रही। डोजरिंग किए आवासों से निकले लकड़ी, लोहे का एंगल व ईट पर भी लोगों की नजर बनी हुई है। इस मौके पर सिविल, बिजली व सुरक्षा विभाग की टीम के साथ अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें