हजारों श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में टेका मत्था, मांगा आशीर्वाद
Sonbhadra News - शक्तिनगर, हिन्दुस्तान संवाद। शक्तिनगर स्थित शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर में शुक्रवार को सप्तमी
शक्तिनगर, हिन्दुस्तान संवाद। शक्तिनगर स्थित शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर में शुक्रवार को सप्तमी के दिन मां कालरात्रि स्वरूप की पूजा की गई। मंदिर के पुजारी श्लोकी मिश्रा की तरफ से भोर में परंपरागत आरती के बाद भक्तों के लिए दर्शन के लिए मां का कपाट खोल दिया गया।
चैत्र नवरात्र के सप्तमी के दिन हजारों भक्तों ने मां के दरबार में मत्था टेक सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर में दर्जनों पंडितों की तरफ से भक्तों को कथा सुना कर पुण्य के भागी बने। रोज की भांति सप्तमी के दिन श्रद्धालुओं के भीड़ में इजाफा हुआ। भीड़ नियंत्रित करने के लिए शक्तिनगर पुलिस के साथ समिति के वालंटियर छात्राएं मौजूद रहे। उधर गुरुवार शाम मेले में झूले का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष आशीष चौबे व कार्यकत्र्ताओं ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर किया। मेले में भी लोगों की भीड़ में इजाफा हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज के साथ समाजसेवियों ने सुरक्षा व्यवस्था की बीड़ा उठाया है। पार्किंग डाइवर्ट करके सुरक्षा व्यवस्था संभालने में समिति की वालंटियर लगे हुए हैं। अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।