कलश यात्रा संग शुरू श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ
Sonbhadra News - अनपरा स्थित शिव मंदिर में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ हुआ। कलश यात्रा में सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया। यज्ञ प्रतिदिन सुबह आठ बजे से एक बजे तक और शाम चार बजे से आठ बजे तक चलेगा। यह...

अनपरा,संवाददाता। अनपरा कालोनी स्थित शिव मंदिर में विधिवत पूजन अर्चन और भव्य कलश यात्रा संग आगामी बीस अप्रैल तक चलने वाला संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ रविवार को हुआ। सुबह आंधी-बारिश के चलते लगभग दो घंटे विलम्ब से शुरू हुई कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्त महिलाओं ने सिर पर कलश रखा और पानी लेकर कालोनी की परिक्रमा के बाद सभी कलश वेदी पर स्थापित कराये गये। मुख्य पुजारी तपेश्वर देव पाण्डेय शिव मंदिर अनपरा ने पूजन अर्चन कराया। बताया कि प्रतिदिन प्रात: आठ बजे से एक बजे तक यज्ञ पूजन होगा और सांय चार बजे से आठ बजे तक श्री मद भागवत कथा श्री धाम वृंदावन से आये श्री श्याम जी उपाध्याय कथावाचक से श्रोताओं को सुनने का अवसर मिलेगा। बीस अप्रैल को विशाल भण्डारें संग कथा का समापन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।