Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रMuharram Observance and Akhada Performances in Pagia Village

चालीसवां पर अखाड़ों के युवाओं ने दिखाए करतब

पगिया गाँव में मुहर्रम के चालीसवां को अकीदत के साथ मनाया गया। मुहर्रम का जुलूस चौक पर पहुंचा और मस्जिद के पास ताजिया बैठाया गया। हुसैनी अखाड़ा और इस्लामिया अखाड़ा ने कला प्रदर्शन किया। इस्लामिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSun, 25 Aug 2024 10:37 PM
share Share

करमा,हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के पगिया गाँव में मुहर्रम के चालीसवां को अकीदत के साथ मनाया गया। गली मोहल्लों से होते हुए मुहर्रम का जुलूस चौक पर पहुंचा। इसके बाद नौजवान बच्चे या हुसैन, या हुसैन का नारा लगाते हुए मस्जिद के पास ताजिया बैठा दिए। हाजी शब्बीर अहमद के दरवाज़े पर अखाड़े का प्रोग्राम हुआ। सुकृत से आए अखाड़ा कमेटी तकिया के हुसैनी अखाड़ा, भावा मिर्जापुर के इस्लामिया अखाड़ा के साथ ही आशिकाने हुसैन कमेटी पगिया की टीमों ने अपने-अपने कला का जोरदार प्रदर्शन किए। इस्लामिया अखाड़ा भावा मिर्जापुर की टीम प्रथम स्थान पर रही। वही दूसरे स्थान पर हुसैनी अखाड़ा तकिया रही। दोनो कमेटी के उस्तादों को ईनाम व साफा देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मौलाना हिफाज़त हुसैन , हाफिज शरीफ खान ,मुर्शीद खान, मुख्तार खान ,मुस्तकीम खान ,महबूब अली,हाफिज अफसर रजा गांव के सैंकड़ों सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।इस बीच सुरक्षा की दृष्टि करमा थाना प्रभारी क्षेत्र भ्रमण और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें