Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsMonkey Terror in Chopan 40 People Injured in Recent Attacks

बंदर का आतंक: दो दिन में 40 लोगों को काटा

Sonbhadra News - चोपन, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर में पिछले एक सप्ताह से बंदरों के आतंक से

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 6 Dec 2024 10:13 PM
share Share
Follow Us on

चोपन, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर में पिछले एक सप्ताह से बंदरों के आतंक से लोग भयभीत हो गए हैं। पिछले दो दिनों में बंदरों ने नगर के 40 लोगों को काट लिया। इससे लोग बंदरों के उत्पात से सहमे हुए हैं।

बताया जा रहा है कि लाल मुंह वाला बंदर एक सप्ताह से नगर के विभिन्न स्थानों पर पहुंच जा रहा है। किसी के दुकान में घुसकर उत्पात मचा रहा है तो किसी के वाहन पर चढ़ कर बैठ जा रहा है। कभी सब्जी मंडी में पहुंच जा रहा है। यदि कोई कुछ करता है तो हमला कर दे रहा है। वह राहगीरों को भी अपना शिकार बना ले रहा है। गुरूवार को उस समय हड़कंप मच गया जब यह बंदर रेलवे इंटर कालेज में पहुंच गया। इसके बाद कालेज में अफरातफरी मच गई। अध्यापकों द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई लेकिन वन विभाग नहीं पहुंचा। इसके बाद कुछ देर उत्पात मचाने के बाद वह दूसरी तरफ चला गया। उक्त बंदर अब तक 40 लोगों को अपना शिकार बना चुका है। इस बावत डाला वन क्षेत्राधिकारी इन्द्रजीत पाल ने बताया कि बन्दर पकड़ने का हमारे पास कोई शासनादेश नहीं है यह कार्य नगर निकाय करेगी। वही नगर पंचायत चोपन अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि हमारे पास ऐसी स्थिति से निपटने के लिए कोई एक्सपर्ट नहीं है और ना ही कोई संसाधन हैं। यदि वन विभाग धरपकड़ करती है तो जो भी खर्च आयेगा उसका वहन किया जा सकता है। वहीं चोपन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सुभाष ने बताया कि बीते दो दिनों में बंदर द्वारा घायल लगभग 40 मरीजों का इलाज चोपन हॉस्पिटल में किया जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें