Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsMissing Youth Found Dead Near Chopan Railway Bridge

लापता युवक का चोपन रेलवे पुल के पास मिला शव

Sonbhadra News - चोपन नगर स्थित रेलवे पुल के पास बुधवार की देर शाम एक युवक का शव मिला। वह पांच दिन से लापता था। उसकी पहचान 36 वर्षीय लल्लूराम के रूप में हुई। उसके पिता ने बताया कि लल्लूराम 28 दिसंबर को घर लौटते समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 2 Jan 2025 01:40 PM
share Share
Follow Us on

चोपन। स्थानीय थाना क्षेत्र के चोपन नगर स्थित रेलवे पुल के पास बुधवार की देर शाम एक युवक का शव मिला। वह पांच दिन से लापता था और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। चोपन नगर के रेलवे पुल के पास बुधवार की देर शाम एक युवक का शव मिला। शव मिलने की खबर पर चोपन पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने उसकी पहचान कराने का प्रयास किया तो उसकी पहचान जुगैल थाना क्षेत्र के जुगैल निवासी 36 वर्षीय लल्लूराम पुत्र देवनाथ खरवार के रूप में उसके पिता ने की। पिता देवनाथ खरवार पुत्र पंचू खरवार ने लिखित प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका लड़का लल्लूराम ओबरा सी प्लांट में काम करता था। पिता ने आशंका जताई है कि 28 दिसंबर की शाम को राखी पुल से होकर घर आ रहा था। रात में रास्ता भूल गया और अंधेरा होने के कारण नदी के गहरे पानी में चला गया। तेज बहाव होने के कारण नदी में डूब गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। बताया कि काफी खोजबीन हम लोग कर रहे थे कि बुधवार की शाम को सूचना मिली कि चोपन रेलवे पुल के पास एक शव मिला है। आकर देखा तो वह मेरा पुत्र लल्लू राम था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें