22 खनन पट्टे प्रतिबंधित होने से खनन क्षेत्र में हड़कंप
ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। डाला-बिल्ली खनन क्षेत्र की लगभग 22 खनन पट्टों से खनन कार्य
ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। डाला-बिल्ली खनन क्षेत्र की लगभग 22 खनन पट्टों से खनन कार्य प्रतिबंधित कर दिए जाने से खनन क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। खनन कार्य सुचारु रूप से चलाने को लेकर शुक्रवार की शाम डाला बिल्ली क्रशर एसोसिएशन ने खनन व्यापारियों के साथ बैठक की। इस दौरान खनन व्यवसाय में आ रही परेशानियों को देखते हुए भंडारण सहित कई अन्य ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई।
एसोसिएशन अध्यक्ष अजय कुमार सिंह बताया कि व्यापारियों ने चार मुद्दों पर सर्व सम्मति से निर्णय लिया है। इनके मुद्दों में प्रमुख रूप से सभी व्यापारी जिलाधिकारी से मिलकर भंडारण की कार्यवाही पूर्ण कराने का प्रयास करेंगे। बाजार में संतुलन बनाए रखने में सभी व्यवसाई सहयोग करेंगे एवं आगे भी नियमों के अंतर्गत ही परिवहन, क्रशर संचालन एवं खदान को चलाया जाएगा। घन मीटर को टन में परिवर्तन कराने का प्रयास किया जाएगा। बता दें कि एनजीटी के आदेश पर खनिज विभाग ने सभी पट्टाधारकों को नोटिस जारी कर खनन कार्य न करने की हिदायत दी है। पहले से ही बदहाली के दौर से गुजर रहे जनपद का मुख्य उद्योग पत्थर उद्योग अपने अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है। इस उद्योग में मंदी होने से जनपद के अन्य व्यवसाय जैसे ट्रांसपोर्ट, चालकों, मोटर बनाने वाले, ढाबा, कपड़ा व्यवसाय, किराना, पंचर बनाने वाले, खदानों में कार्य कर रहे मजदूरों के सामने अपने दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी चुनौती बढ़ जाएगी। यही स्थिति बनी रही तो जल्द ही जनपद से सैकड़ों व्यवसाई इस जनपद से पलायन कर लेगे। जनपद में पहले जिला स्तरीय समिति से ही पर्यावरणीय स्वीकृति लेकर खनन कार्य होता आ रहा है। एनजीटी ने अपने आदेश में सभी खनन पट्टों को राज्य स्तर पर सिया से पर्यावरण स्वीकृति लेना अनिवार्य कर दिया है। बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र के 22 खनन पट्टों को स्वीकृति आदेश नही मिलने के कारण खनन विभाग ने सभी खनन पट्टों से खनन प्रतिबंधित कर दिया है। इस प्रतिबंध से खनन व्यवसायियों की चिंताएं बढ़ गई है। बैठक में प्रमुख रूप से पिंकू सिंह, लवकुश अग्रहरी, आनंद मौर्या, मिंटू राय, वीरेंद्र केशरी, बिजेंद्र जायसवाल, सुरेश केशरी, राजू केशरी, लाल बहादुर केशरी, नवनीत अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।