मिड डे मील : एक लीटर दूध में बाल्टी भर पानी मिलाकर 81 बच्चों को बांटा, देखें VIDEO
मिर्जापुर में मिड डे मील में बच्चों को नमक रोटी देने के बाद अब सोनभद्र में मिड डे मील में एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाकर बच्चों को देने का मामला सामने आया है। चोपन विकास खंड के कोटा ग्राम्य...
मिर्जापुर में मिड डे मील में बच्चों को नमक रोटी देने के बाद अब सोनभद्र में मिड डे मील में एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाकर बच्चों को देने का मामला सामने आया है। चोपन विकास खंड के कोटा ग्राम्य पंचायत के सलईबनवा प्राथमिक विद्यालय में मैन्यू के अनुसार बुधवार को तहरी और दूध देना था। एक लीटर दूध को 81 बच्चों में बांटने के लिए इसमें एक बाल्टी पानी मिला दिया गया। मामले का पता चलने पर स्कूल प्रभारी पहले तो अपनी जिम्मेदारी से बचते दिखाई दिये। फिर बहाने बनाते नजर आए। इलाके के खंड शिक्षा अधिकारी ने माना कि शिकायत मिली है, जांच के बाद कार्रवाई होगी।
मिड-डे-मील के बुधवार के मेन्यू के अनुसार बच्चों को तहरी और 150 एमएम दूध दिया जाना था। सलईबनवा प्राथमिक विद्यालय में 171 बच्चों का पंजीकरण है। बुधवार को 81 बच्चे स्कूल आए थे। इन 81 बच्चों के लिए केवल एक लीटर दूध भेजा गया। बच्चों को लगे कि वह एक-एक गिलास दूध पी रहे हैं, इसलिए एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी में मिलाकर सभी बच्चों में बांट दिया गया। अगर सभी 171 बच्चे आए होते तो शायद एक की जगह दो या तीन बाल्टी पानी मिलाया जाता।
स्कूल में मौजूद रही इलाके के ग्राम्य पंचायत वार्ड सात की सदस्य देव कलिया का कहना है कि हमेशा इसी तरह बच्चों की सेहत से खिलवाड़ किया जाता है।आदिवासी क्षेत्र के बच्चे चुपचाप पानी वाले दूध को पी जाते हैं। कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। विद्यालय के प्रभारी शैलेश कन्नौजिया इस मामले में बहाना और बचाव दोनों करते नजर आए। कहा कि दो स्कूलों का प्रभार होने के कारण आज दूध समय से उपलब्ध नहीं हो पाया। दाई को एक लीटर दूध दिया गया था। इसको विद्यालय में मौजूद शिक्षकों ने पिलवा दिया। हम दोबारा दूध की व्यवस्था करके लाए तो खंड शिक्षा अधिकारी ने दोबारा दूध पिलाने से मना कर दिया। बोले अगले दिन पिलवा देना। वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश राय का कहना है कि एक लीटर दूध को एक बाल्टी पानी में मिलाकर पिलाने की जानकारी मिली है। जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी।
पाइए देश-दुनिया की हर खबर सब सेपहले www.livehindustan.com
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।