Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsMental Patient Causes Chaos at Police Booth and Jumps in Front of Minister s Vehicle in Sonbhadra

प्रभारी मंत्री की गाड़ी के आगे कूदा विक्षिप्त, हडकंप

Sonbhadra News - सोनभद्र। संवाददाता। राबर्ट्सगंज नगर के बढ़ौली चौक पर स्थित पुलिस बूथ के अंदर घुसकर

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 22 Feb 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
प्रभारी मंत्री की गाड़ी के आगे कूदा विक्षिप्त, हडकंप

सोनभद्र। संवाददाता। राबर्ट्सगंज नगर के बढ़ौली चौक पर स्थित पुलिस बूथ के अंदर घुसकर शनिवार की शाम मानसिक विक्षिप्त ने तोड़फोड़ की। इसके बाद उधर से गुजर रहे जिले के प्रभारी मंत्री के गाड़ी के आगे कूद गया। इससे हड़कंप मच गया। पिकेट पर तैनात पुलिस कर्मी विक्षिप्त को पकड़कर थाने ले गए। इसके बाद मंत्री का काफिला आगे बढ़ा।

राबर्ट्सगंज नगर के बढ़ौली चौक पर स्थित पुलिस बूथ में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मानसिक विक्षिप्त बूथ के अंदर घुसकर अंदर से दरवाजा बंद करके तोड़फोड़ शुरू कर दिया। कमरे के अंदर लगे खिड़की के शीशे तोड़ दिए। पुलिस को जब जानकारी हुई तो उसे भगाने का प्रयास किया, लेकिन अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। कुछ देर के बाद विक्षिप्त खिड़की से निकलकर बाहर भाग गया। कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। यही नहीं कुछ देर बाद वह फिर बढ़ौली चौक पर आ गया। इसी दौरान उधर से गुजर रहे जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल की गाड़ी के आगे कूद गया। इससे हड़कंप मच गया। विक्षिप्त के सामने आने से उनका वाहन रुक गया। इसके बाद विक्षिप्त उनके गाड़ी का बोनट पकड़कर बैठ गया। यह देख पिकेट पर तैनात पुलिस कर्मी दौड़ पडे़। उन्होंने मंत्री की गाड़ी के आगे बैठे विक्षिप्त को वहां से हटाया। इसके बाद मंत्री का काफिला आगे बढ़ा। उधर पुलिस विक्षिप्त को पकड़कर थाने ले गई। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र राय ने बताया कि मानसिक विक्षिप्त ने पुलिस बूथ में तोड़फोन की तथा प्रभारी मंत्री की गाड़ी के आगे आ गया था। उसे पकड़कर थाने ले जाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें