साधन सहकारी समिति सचिव की सड़क हादसे में मौत
Sonbhadra News - सोनभद्र। प्रमुख संवाददाता रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हिन्दुआरी चौकी के पास शनिवार की रात...
सोनभद्र। प्रमुख संवाददाता
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हिन्दुआरी चौकी के पास शनिवार की रात को सड़क हादसे में साधन सहकारी समिति बट के सचिव की मौत हो गई। उनके भाई अभय कुमार सिंह ने मौत की सूचना रविवार को राबर्ट्सगंज कोतवाली में दी।
साधन सहाकारी समिति बट के सचिव अजय कुमार सिंह के पास बट के अलावा बहुअरा साधन सहकारी समिति के सचिव का भी चार्ज था। पुलिस के अनुसार शनिवार की शाम सात बजे वह ड्यूटी समाप्त होने के बाद अपने घर राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सिरसिया ठकुराई जा रहे थे। जब वह सड़क पर आए तो कोरोना कफ्र्यू और शाम का समय होने के कारण कारण कोई सवारी वाहन नहीं मिला। इसी दौरान बाइक से जा रहे एक अपरिचित व्यक्ति से उन्होंने लिफ्ट मांगी। हिंदुआरी के समीप जब यह लोग पहुंचे तो पता नहीं कैसे अजय सिंह बाइक से गिर पड़े। बाइक सवार उन्हें छोड़ कर फरार हो गया। सड़क किनारे गिरे अजय कुमार सिंह को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी पुलिस। मौके पर पहुंची ने ग्रामीणों के मदद से अजय कुमार सिंह को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी अविनाश चन्द्र सिन्हा के अनुसार बाइक से गिरने के बाद अजय के सिर पर चोट लगी थी। संभवत: उसकी कारण उनकी मौत हुई है। वैसे ठोस कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।