Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रMassive Rudra Mahayagya in Sonbhadra Draws Devotees with Rituals and Prasad

विराट रुद्र महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने की परिक्रमा

सोनभद्र के रामगढ़ कसारी में भिखारी बाबा आश्रम में चल रहे नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ के सातवें दिन श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। हवन सामग्री जड़ी-बूटियों से तैयार की गई थी। यज्ञाचार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 23 Nov 2024 06:14 PM
share Share

सोनभद्र, संवाददाता। रामगढ़ कसारी स्थित भिखारी बाबा आश्रम परिसर में चल रहे नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ में शनिवार को सातवें दिन श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। हर हर महादेव के जयकारे से पूरा पंडाला गुंजायमान हो गया। वहीं जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से आहुति दी गई। प्रतिदिन चलने वाले भंडारे में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के आयोजक भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि विराट रुद्र महायज्ञ में जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से आहुति दी जा रही है। इससे लोगों को तरह-तरह की संक्रामक बीमारी और महामारी के प्रकोप से बचाव होगा। विराट रुद्र महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। इस दौरान हर हर महादेव के जयकारे से समूचा यज्ञ स्थल गुंजायमान हो गया।

यज्ञाचार्य राधेकृष्ण तिवारी, आचार्य योगेश तिवारी व रेवती रमण तिवारी के जरिए यजमान वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन-अर्चन करवा कर विराट रुद्र महायज्ञ कार्यक्रम हवन एवं आरती के साथ संपन्न कराया गया। प्रतिदिन चलने वाले भंडारा में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर करूणा सिंह, भैयालाल, सविता मिश्रा,विनीता गुप्ता,कलावती चौबे, रामा देवी, कालो देवी, हीरा, विमला देवी, कृष्णावती, भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट की उपाध्यक्ष चिंता मौर्य, परमानंद मौर्य, राजेंद्र बाबा, शुभराम बाबा, बलिराम बाबा, रामसेवक बाबा, तपेश्वरी बाबा, गुप्तेश्वर बाबा, मुन्ना बाबा आदि आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें