भगवान राम के चरित्रों का अपने जीवन में करना चाहिए पालन
Sonbhadra News - वैनी में चल रहे शतचंडी महायज्ञ के सातवें दिन भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। भंडारे में दो हजार से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कथा वाचक पंडित दिलीप कृष्ण भारद्वाज ने भगवान राम और सीता के...
वैनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय बाजार के खेल मैदान वैनी में चल रहे शतचंडी महायज्ञ के सातवें दिन यज्ञ में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। जहां निरंतर चल रहे भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। करीब दो हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित दिलीप कृष्ण भारद्वाज ने भगवान राम सिया के चरित्रों का वर्णन श्रद्धालुओं को सुनाया। उन्होंने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चरित्रों का हम सभी लोगों को अपने जीवन में पालन करना चाहिए। जिस प्रकार भगवान राम और मां सीता ने अपने जीवन में त्याग तपस्या का उदाहरण प्रस्तुत किया, वह सभी लोगों के लिए अनुकरणीय हैं। इससे मानव जीवन को सीख लेना चाहिए। इसके पश्चात मथुरा वृंदावन से आए कलाकारों ने सुंदर झांकी दिखाई। जिसको देख दर्शक आनंद विभोर हो गए। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख नगवां आलोक सिंह, पूर्व जिपं अध्यक्ष अमरेश पटेल, सर्वजीत सिंह, मनोज जायसवाल, संतोष सिंह, देवी सिंह, मुरारी पटेल, संजय सिंह, धीरेंद्र पटेल, हिरेश दुबे, अनुपम, विनय, महेश आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।