सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 653 जोड़े
Sonbhadra News - सोनभद्र में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ, जिसमें 653 जोड़ों की शादी धार्मिक रीति-रिवाजों से संपन्न कराई गई। राबर्ट्सगंज, घोरावल, ओबरा और दुद्धी तहसीलों में अलग-अलग समारोह आयोजित...
सोनभद्र, संवाददाता। जिले के चारो तहसील क्षेत्रों में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस दौरान धार्मिक रीति-रिवाजों से 653 जोड़ों की शादी संपन्न कराई गई। इसको लेकर तहसीलवार संबंधित नोडल अधिकारी नामित किए गए थे। राबर्ट्सगंज के डायट परिसर में उमरौरा में आयोजित सामूहिक विवाह में जिलाधिकारी बीएन सिंह व मुख्य विकास अधिकरी जागृति अवस्थी ने दीप प्रज्जवलित व भगवान गणेश के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शादी का शुभांभ किया गया। तहसील राबर्ट्सगंज में कुल 148 जोड़ों की शादी संपन्न करायी गयी। जिसमें एक मुस्लिम जोड़ा शामिल रहा। डीएम व सीडीओ ने शादी पंडाल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिए। इस मौके पर सीएमओ डा. अश्वनी कुमार, पीडी आरएस मौर्या, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विद्या देवी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किरन देवी आदि रहे। तहसील घोरावल में केवलीमय देवरी में 183 जोड़ों की शादी सम्पन्न करायी गयी, जिमसें एक मुस्लिम जोड़ा शामिल रहें। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख घोरावल दीपक सिंह पटेल, एसडीएम राजेश सिंह, बीडीओ घोरावल, सुरेन्द्र मौर्या, पूर्वक मंडल अध्यक्ष अंजनी चौबे, बीडीओ करमा, भाजपा जिला युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल आदि रहे। तहसील ओबरा के चोपन स्थित रेलवे ग्राउण्ड में 63 जोड़ों की शादी संपन्न करायी गयी। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख चोपन लीलावती देवी, संजीव तिवारी, नोडल अधिकारी जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा आदि रहे। तहसील दुद्धी के भाऊराव देवरस महाविद्यालय दुद्धी में 259 जोड़ों की शादी सम्पन्न करायी गयी। इस दौरान ब्लाक प्रमुख दुद्धी रंजना चौधरी, नपं अध्यक्ष मोहन केशरी व नोडल अधिकारी के रूप में जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव आदि रहे। इस दौरान वर-वधू के साथ ही आये बारातियों व घारातियों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। इस दौरान शादी के कन्या को 35 हजार रूपये बैंक खाते के माध्यम से भेजी जाएगी। 10 हजार रूपये का सामग्री वर-वधुओं को दिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।