कल सामूहिक विवाह में 900 गरीब कन्याओं की होगी शादी
सोनभद्र में 25 नवंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत चारो तहसीलों में गरीब कन्याओं की शादी कराई जाएगी। इसके लिए लगभग 900 वर-वधुओं ने पंजीकरण कराया है। शादी के आयोजन के लिए सभी तैयारियाँ पूरी...
सोनभद्र, संवाददाता। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले में 25 नवंबर को चारो तहसीलों में गरीब कन्याओं की शादी कराई जाएगी। इसको लेकर करीब 900 वर-वधुओं की तरफ से शादी के लिए पंजीकरण कराया गया है। विभाग की तरफ से शादी की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। तहसील स्तर पर होने वाले सामूहिक विवाह के लिए अब तक करीब 900 जोड़ों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। सामूहिक विवाह 25 नवंबर को राबर्ट्सगंज के डायट परिसर, घोरावल तहसील के कंपोजिट विद्यालय केवली मय देवली, ओबरा तहसील के चोपन खेल मैदान व दुद्धी तहसील के भाऊराव देवरस महाविद्यालय में कराई जाएगी। शादी के लिए राबर्ट्सगंज तहसील में 192, घोरावल में 150, चोपन में 208 व दुद्धी में 310 जोड़ों ने आनलाइन आवेदन किया है। दो लाख रुपये वार्षिक आय वाले अभिभावक अपने संतान की शादी के लिए आवेदन कर सकते हैं। सामूहिक विवाह आयोजन तथा सामानों की आपूर्ति के लिए समाज कल्याण विभाग की तरफ से टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। डायट परिसर मे शादी के लिए टेंट लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव ने बताया कि वैवाहिक बंधन में बंधने वाले पात्र लड़की के बैंक खाते में ऑनलाइन 35 हजार रुपये भेजे जाते हैं। इसके साथ ही 10 हजार रुपये मूल्य का सामान उपहार स्वरूप दिया जाएगा। यह सामान शासन स्तर से निर्धारित है। छह हजार रुपये टेंट, भोजन आदि पर व्यय होगा। सामूहिक विवाह की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।