महावीर झंडा के विसर्जन पर भव्य भंडारे का आयोजन
Sonbhadra News - दुद्धी में जय बजरंग अखाड़ा समिति द्वारा रामनवमी त्योहार के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सैकड़ों भक्तों ने मंदिर प्रांगण में प्रसाद ग्रहण किया। पूजा विधि के बाद महावीरी झंडा और बजरंगी झंडे का...
दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बा के जय बजरंग अखाड़ा समिति रामनगर डीवहार बाबा धाम मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
रामनवमी त्योहार को सकुशल संपन्न कराए जाने व बजरंगी झंडे एवं मां भद्रकाली की मूर्ति विसर्जन के बाद जय बजरंग अखाड़ा समिति रामनगर के तत्वाधान में सोमवार की रात भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मंदिर प्रांगण में विद्यमान सभी देवी देवताओं एवं गांव के डिवहार का आवाहन कर विधि विधान से पूजा की गई। इसके बाद महावीरी झंडा और बजरंगी झंडे का मंत्रोच्चारण के साथ पूजा कर विसर्जन किया गया। इस दौरान स्वर्गवासी बरुण जौहरी सभासद के चित्र प्रतिमा पर दीप जलाकर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष पंकज जयसवाल, संरक्षक कन्हैयालाल अग्रहरि, सचिव दीपक शाह, देवनारायण जायसवाल रामलोचन तिवारी, गोपाल चंद्रवंशी गुरुजी, रामलीला कमेटी महामंत्री कमल कुमार कानु, सुरेंद्र गुप्ता, प्रेमचंद यादव, नंदलाल अग्रहरि, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि, देवेश मोहन, बबलू कश्यप, सत्येंद्र कश्यप, सुनील जायसवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।