Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रMasked Robbers Loot 5 Lakh Cash and Jewelry from Shopkeeper s House in Singrauli

झिंगुरदा में व्यापारी के घर से कट्टे की नोंक पर पांच लाख की लूटझिंगुरदा में व्यापारी के घर से कट्टे की नोंक पर पांच लाख की लूट

सिंगरौली,हिन्दुस्तान संवाद। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र के एनसीएल झिंगुरदाझिंगुरदा में व्यापारी के घर से कट्टे की नोंक पर पांच

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSun, 1 Sep 2024 08:26 AM
share Share

सिंगरौली,हिन्दुस्तान संवाद। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र के एनसीएल झिंगुरदा परियोजना के शापिंग सेंटर के आवास में नकाबपोश बदमाशों ने शनिवार की देर रात एक व्यापारी के घर में घुसकर कट्टे की नोंक पर पांच लाख रूपये नगदी एवं जेवरात लेकर फरार हो गये। लुटेरों की संख्या करीब आधा दर्जन बताई जा रही है। वे कट्टा एवं धारदार हथियार से लैस थे। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मोरवा पुलिस ने सर्चिंग की लेकिन लुटेरों का कोई पता नहीं चल पाया। इससे स्थानीय लोगों में दहशत है।

झिंगुरदा शापिंग सेंटर की दुकान नं. 11 में रीना शुक्ला पति अवधेश शुक्ला की किराना दुकान है। वह रोजाना की तरह शनिवार को भी रात में दस बजे दुकान से लगे घर में जाकर भोजन करने के बाद में सो गए। रात में करीब एक से दो बजे के बीच शॉपिंग सेंटर की छत से चढ़कर आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश हथियारों से लैस हो कर उनके आंगन में कूद गए। घर का दरवाजा खुलने के बाद घर वालों के साथ धक्का मुक्की करते हुए अवधेश शुक्ला को कट्टा से फायर करने की धमकी देते हुए रस्सी से महिलाओं के हाथ बांधकर घर में रखे समान को तितर वितर कर दिए। इस दौरान करीब पांच लाख रूपये नगदी एवं अवधेश शुक्ला की सोने की अंगूठी तथा बच्ची के नाक की किल, दो सेट मोबाइल लेकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने रात में ही मोरवा थाना एवं झिगुरदा सिक्योरिटी को फोन पर घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलने के बाद रात में ही पुलिस एवं एनसीएल सुरक्षा बल की टीम मौके पहुंचकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी लेकिन कही पता नहीं चला। रविवार की सुबह 10 बजे मोरवा थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से पूछताछ कर आरोपियों के बारे में जानकरी ली। आरोपियों को जल्द पकड़ने का पीडि़त परिवार को आश्वासन भी दिए। वहीं एक सप्ताह के अंदर मोरवा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 8 स्थित किराना दुकान में चोरो ने सेंधमारी कर लाखों रूपए की चोरी की थी। पुलिस ने चोरों को पकड़ कर जेल भेज दिया, लेकिन शनिवार की रात किराना व्यापारी के घर में जिस तरह की वारदात हुई। उससे लोगों में दहशत है। इस तरह की वारदात मोरवा क्षेत्र में एक दशक पहले हुआ था। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात नकाबपोश बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख