ऊर्जाधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन निरस्त
त्योहारों के दौरान ऊर्जंचल के रेल यात्रियों को झटका लगा है। पश्चिम मध्य रेल के गोंदवाली स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण सिंगरौली-जबलपुर के बीच कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है और कुछ के परिचालन...
अनपरा,संवाददाता। त्योहारों पर ऊर्जंचल के रेल यात्रियों को तगड़ा झटका लगा है। पश्चिम मध्य रेल में जबलपुर मंडल के गोंदवाली स्टेशन पर चलने वाले नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य के कारण एक बार फिर सिंगरौली-जबलपुर के मध्य कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है वहीं कई के परिचालन में बदलाव किया गया है। प्रमुख निरस्त की गयी ट्रेनों में 11651 जबलपुर- सिंगरौली एक्सप्रेस 18 से 29 अक्तूबर तक,11652 सिंगरौली- जबलपुर एक्सप्रेस 19 से 30 अक्तूबर तक 22165 भोपाल- सिंगरौली ऊर्जाधानी एक्सप्रेस 19 अक्तूबर , 22 अक्तूबर ,23.अक्तूबर तथा 26 अक्तूबर तक। 22166 सिंगरौली- भोपाल ऊर्जाधानी एक्सप्रेस 22, 24., 25 ,और 29 अक्तूबर को । 22167 सिंगरौली- हज़रत निज़ामुद्दीन ऊर्जाधानी एक्सप्रेस 20 अक्तूबर, 23.अक्तूबर 27 अक्तूबर को। 22168 हज़रत निज़ामुद्दीन- सिंगरौली ऊर्जाधानी एक्सप्रेस 21अक्तूबर, 24.अक्तूबर और , 28 अक्तूबर को निरस्त रहेगी। इनके अतिरिक्त आठ अन्य ट्रेनों के रूट परिवर्तित कर दिये गये है। अमरेश कुमार वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद ने यह जानकारी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।