Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsMajor Accident on Varanasi-Shaktinagar Road Truck and Trailer Collide in Dense Fog

ट्रेलर और ट्रक भिडे़, ट्रक चालक घायल

Sonbhadra News - चोपन के वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार रात दो बजे कोहरे के कारण ट्रक और ट्रेलर में टक्कर हो गई। ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के दुकानदारों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 18 Jan 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on

चोपन, हिटी। स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर स्थित चोपन बाज़ार में शुक्रवार की रात दो बजे कोहरे के कारण टे्रलर और ट्रक आपस में भिड़ गए। इसे ट्रक का चालक उसमें फंसकर घायल हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी बुलवाकर केबिन से ट्रक चालक को बाहर निकलवाया तथा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन में भर्ती कराया। चोपन अस्पताल में डाक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद चालक को रेफर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें