Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsMahapanchayat held for formation of seperate Dudhi District

दुद्धी जिला बनाओ विकास कराओ का नारा बुलंद

Sonbhadra News - दुद्धी को जिला बनाने को लेकर स्थानीय ग्रामोदय इंटर कालेज प्रांगण में हुई महापंचायत में दुद्धी जिला बनाओ, विकास कराओ का नारा बुलंद किया गया। महापंचायत में दुद्धी को जिला बनाने को लेकर आंदोलन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 1 Feb 2020 11:33 PM
share Share
Follow Us on

दुद्धी को जिला बनाने को लेकर स्थानीय ग्रामोदय इंटर कालेज प्रांगण में हुई महापंचायत में दुद्धी जिला बनाओ, विकास कराओ का नारा बुलंद किया गया। महापंचायत में दुद्धी को जिला बनाने को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई। यही नहीं दुद्धी जिला बनाने को लेकर रुचि न लेने वाले क्षेत्रीय प्रतिनिधियों का भी बहिष्कार करने का ऐलान किया गया।

इस दौरान दुद्धी बार एसोसिएशन के पुर्व अध्यक्ष ने कुलभुषण पान्डेय ने कहा कि क्षेत्रीय प्रतिनिधियों को गंभीर होना चाहिए और वादा पूरा करना चाहिए। लेकिन यदि प्रतिनिधि सहयोग नहीं कर रहे तो इनका भी बहिष्कार करना होगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीके मिश्रा ने कहा कि महापंचायत में आन्दोलन की ठोस रणनीति बनायी जानी चाहिये और सभी ब्लाकों में धरना प्रारम्भ करना चाहिए। इसके बाद भी सरकार नहीं जागी तो आमरण अनशन भी किया जाए। जिला पंचायत सदस्य देव नारायण सिंह खरवार ने कहा कि दुद्धी को जिला और बभनी को तहसील बनाया जाए। युवा समाजसेवी रिकू सिंह ने कहा कि सरकारों ने वादा किया था, इसलिए अपने वादे को पूरा करे। क्षेत्रीय लोगों को आन्दोलित करने पर सरकार मजबूर कर रही है। सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलोचन तिवारी द्वारा रामप्यारे पनिका को भी याद किया। जिन्होंने दुद्धी को जिला बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इसके बाद क्षेत्र का हितैषी नेता कोई नहीं हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में देवकुमार विश्वकर्मा, डा राम प्रसाद, रामलोचन तिवारी, लवकुश प्रजापति, प्रेमचन्द्र यादव, अवध नारायण यादव, युगुल किशोर चतुर्वेदी, रामपाल जौहरी, ओपी सिह, रिकु सिह, देवनारायण सिह खरवार, त्रिभुवन सिह खरवार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें