Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रMagic Show Promotes Cleanliness Awareness in Chopan Schools

जादू के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश, किया जागरूक

चोपन, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत चोपन में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 26 Sep 2024 05:13 PM
share Share

चोपन, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत चोपन में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत नगर स्थित विभिन्न स्कूलों में जादू के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। वहीं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया।

इस दौरान नगर के रेलवे इंटर कॉलेज, एसएनजी पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, गुरुद्वारा इंटर कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय, मान्यवर कांशीराम आवास व सब्जी मंडी में अनोखे तरीके से स्वच्छता का संदेश दिया गया। जादू के माध्यम से विद्यार्थियों और स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस अनूठे कार्यक्रम में जादूगर अरुण प्रताप सिंह ने मनोरंजक प्रदर्शन के जरिए स्वच्छता के महत्व और उसके लाभों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का उद्देश्य नगर में स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना और स्वच्छता को एक सामूहिक जिम्मेदारी के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करना था। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत इस प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं ताकि लोगों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता बनी रहे और वे स्वच्छ और स्वस्थ समाज के निर्माण में सक्रिय योगदान दें। इस मौके पर अंकित पांडेय, दिव्यविकाश सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, जितेंद्र सिंह, जगदीश चौहान, मोहन मिश्रा, दयाशंकर मौर्या, राजेश गोस्वामी, राहुल मौर्या, मानिक मुखर्जी, प्रकाश आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें