कनहर नदी में रात में पोकलेन से निकाला जा रहा बालू
विंढमगंज थाना क्षेत्र व विंढमगंज वन रेंज सीमा के अंतर्गत अमवार में बन रहे बांध के ऊपरी हिस्से में स्थित कनहर नदी में बीते रात रात पोकलेन मशीन से बालू का खनन किया गया। खनन कर बालू नदी पार स्थित कंपनी...
विंढमगंज थाना क्षेत्र व विंढमगंज वन रेंज सीमा के अंतर्गत अमवार में बन रहे बांध के ऊपरी हिस्से में स्थित कनहर नदी में बीते रात रात पोकलेन मशीन से बालू का खनन किया गया। खनन कर बालू नदी पार स्थित कंपनी के कंक्रीट मिक्सर प्लांट व लगाए गए क्रशर के समीप भंडारण किया गया और कुछ बैरखड़ के रास्ते विंढमगंज के रास्ते अन्यत्र भी परिवहन किया गया। डूब क्षेत्र के गंभीरा ,जाहिद ,प्रेमकुमार ,संतोष ने आरोप लगाया कि नियम के विरुद्ध रात में कनहर नदी में बालू का खनन किया जा रहा है। इसकी सूचना और मशीनों द्वारा हो रहे खनन का वीडियो आला अधिकारियों को भेजने पर भी तहसील प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं । ग्रामीणों ने कहा कि इन्हें रात में बालू निकालने की अनुमति किसने दी यह उच्च स्तरीय जांच का विषय है। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र व गांव में चल रहे विकास कार्य के लिए एक ट्रैक्टर बालू भी नही मिल रहा वहीं कुछ लोग रात में कनहर नदी से मशीन से बालू निकाल रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि रात में हो रहे मशीन के जरिए खनन से उनकी नींद हराम हो रही है। उन्होंने रात में बालू खनन पर रोक लगाए जाने की मांग किया है। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस संदर्भ में रेंजर विंढमगंज विजेंद्र श्रीवास्तव ने दावा किया है कि रेत का खनन स्थल वन क्षेत्र में नहीं है। साथ ही यह भी कहा कि रेत का अन्यत्र परिवहन गलत है। पकड़े जाने पर वाहन सीज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।