Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsLockdown Increased market movements social distancing seen

लॉकडाउन: बाजारों में बढ़ी आवाजाही, दिखी सोशल डिस्टेंसिंग

Sonbhadra News - लॉकडाउन के दूसरे चरण में जिले के ग्रीन जोन में शामिल होने से थोड़ी छूट मिलने के कारण बुधवार आवाजाही अधिक देखी गयी। हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग भी देखने को मिली। लोगों ने सुबह बाजारों में पहुंच...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 22 April 2020 10:50 PM
share Share
Follow Us on

लॉकडाउन के दूसरे चरण में जिले के ग्रीन जोन में शामिल होने से थोड़ी छूट मिलने के कारण बुधवार आवाजाही अधिक देखी गयी। हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग भी देखने को मिली। लोगों ने सुबह बाजारों में पहुंच कर अपने जरूरत के सामानों की खरीदारी की। वही पुलिस बेवजह घूम रहे लोगों पर सख्त भी दिखी। राबर्टसगंज में बुधवार को बाजारों में लोगों की आवाजाही अधिक देखने को मिली। सुबह के समय लोगों ने अपने जरूरत के सामानों की खरीदारी की। सब्जी, राशन व दवा की दुकान पर भी लोगों की आवाजाही अधिक रही। इसके साथ ही बैंकों पर भी लोग नजर आए। जगह-जगह चट्टी और चौराहों पर पुलिस के जवान आने जाने वालों से पूछताछ भी करते दिखे। इस दौरान बेवजह घूम रहे बाइक सवारों पर पुलिस सख्त भी दिखी। घोरावल में बुधवार की सुबह लोगों का थोड़ा बहुत आना-जाना दिखा। वही मुख्य मार्ग पर सन्नाटा नजर आया। जगह-जगह पुलिस तैनात रही और आने जाने वालों से पूछताछ करते दिखे। ओबरा में लाकडाउन के कारण सुबह दुकान खुलने पर थोड़ी आवाजाही रही लेकिन दोपहर में तेज धूप के कारण सड़कें सूनीं नजर आयीं। दुद्धी में भी लाक डाउन का बुधवार को खासा असर देखने को मिला। सुबह दुकान खुलने पर लोगों की थोड़ी बहुत आवाजाही दिखी। लोगो ने सोशल डिस्टनसिंग का पालन कर अपने जरूरत के सामानों की खरीदारी की। दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। जगह जगह पुलिस आने जाने वालों से पूछताछ करती रही। बभनी में लोगो की आवाजाही अधिक दिखी। सुबह लोगो ने अपने जरूरत के सामानों की खरीदारी की। बभनी छत्तीसगढ़ सीमा पर पुलिस मुस्तैद रही। डाला में भी बुधवार को लाक डाउन के कारण सन्नाटा पसरा रहा। सुबह दुकानें खुली रहीं जहां लोगों ने अपने जरूरत के सामानों की खरीदारी की। इसके साथ ही जिले के महुली, विंढमगंज, शाहगंज, दुधी आदि इलाकों में भी लॉक डाउन का असर देखने को मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें