260 गरीब-मजलूम ग्रामीणों को बांटे कम्बल
Sonbhadra News - अनपरा में भीषण शीतलहरी से प्रभावित गरीबों की मदद के लिए हिण्डालको रेनूसागर ने कुलडोमरी के 260 जरूरतमंद ग्रामीणों को कम्बल वितरित किए। कार्यक्रम में संजीव श्रीवास्तव, मनीष जैन और अन्य अधिकारी उपस्थित...
अनपरा,संवाददाता। भीषण शीतलहरी से जूझ रहे गरीब-मजलूमों की मदद को स्थानीय प्रतिष्ठान आगे आये है। हिण्डालको रेनूसागर के ग्रामीण विकास विभाग ने सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत कुलडोमरी के टोला बड़हरा में शुक्रवार को कुल 260 जरूरत मन्द ग्रामीणो को कम्बल वितरित किये। ग्रामीण विकाश विभाग के प्रभारी संजीव श्रीवास्तव ,संचालन विभाग के प्रमुख मनीष जैन, विभागाध्यक्ष मानव संसाधन प्रणव सोनी,आईटी हेड ललित खुराना ,सीएचपी मेंटिनेंस हेड मनीष सिंह ,सीएचपी ऑपरेशन हेड आशुतोष सिंह ,राकेश कुमार सिंह, ने कुलडोमरी ग्राम पंचायत के कम्पोजिट विद्यालय बड़हरा विकास खण्ड म्योरपुर के आस-पास के ज़रूरतमंदों ग्रामीणों को यह कम्बल वितरित किये। कार्यक्रम का सफल बनाने में राजनाथ यादव का सराहनीय सहयोग रहा है।इस अवसर पर रेनुसागर के अधिकारी एवं कर्मचारी गिरीश कुमार,सुब्रम,रागिनी पांडेय,सोनाली ,शास्वत एवं गणमान्य नागरिक सहित ग्राम पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।