Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsLions Club Robertsganj Celebrates 50th Installation Ceremony with New Members and Community Service

लायंस क्लब का 50वां पदग्रहण समारोह संपन्न

Sonbhadra News - सोनभद्र में लायंस क्लब राबर्ट्सगंज का 50वां पदग्रहण समारोह हुआ। मंडलाध्यक्ष बलबीर सिंह बग्गा ने अध्यक्ष राधिका सिंह को कार्यभार सौंपा। समारोह में पांच नए सदस्यों का स्वागत किया गया। लायंस क्लब ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 23 Sep 2024 12:29 AM
share Share
Follow Us on

सोनभद्र, संवाददाता। लायंस क्लब राबर्ट्सगंज का 50 वां पदग्रहण समारोह शनिवार को संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष बलबीर सिंह बग्गा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष राधिका सिंह को गैं-गावल देकर कार्यभार सौंपा। वहीं पांच नए सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण किया। मंडलाध्यक्ष बलवीर सिंह बग्गा ने कहा कि हमारे लायनिज़्म का स्लोगन 'विन हर्ट थ्रू सर्विस' लायंस क्लब राबर्ट्सगंज चरितार्थ कर रहा है जैसे परमानेंट प्रोजेक्ट के रूप में लायंस क्लब कई सेवा कार्य कर रहा है जिसमें प्रमुख रूप से नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर कई वर्षों से लगातार प्रत्येक माह की 26 तारीख को करता रहा है, जिसमें लगभग 8000 मरीजों को आज तक निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया जा चुका है, साथ में टीबी रोगियों को पुष्टाहार का वितरण तथा ब्लड डोनेशन भी निरंतर किया जा रहा है, और भी अनेक सेवा कार्य करने में लायंस क्लब राबर्ट्सगंज अग्रणी है। इस मौके पर उप मंडलाध्यक्ष प्रथम अर्पणधर दुबे, उप मंडलाध्यक्ष द्वितीय उदय चंदानी, एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी राजेश मेहरा, कैबिनेट पीआरओ चंदन खन्ना, पदारोहण अधिकारी पीडीजी वीरेंद्र गोयल, इंडक्शन ऑफिसर पीडीजी निधि कुमार, की नोट स्पीकर पीडीजी हरीश अग्रवाल, एसोसिएट कैबिनेट सेक्रेटरी किशोरी सिंह, रीजन चेयरपर्सन दया सिंह, जोन चेयरपर्सन जगमिंदर सेन अग्रवाल, विमल अग्रवाल, किशोरी सिंह, दया सिंह, पवन जैन, जयकुमार केशरी आदि मौजदू रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें