Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsLightning Strikes in Bhainswar 9 People Injured

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर नौ लोग अचेत, भर्ती

Sonbhadra News - घोरावल के भैंसवार में रविवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोग अचेत हो गए। ये सभी लोग बरगद के पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए खड़े थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक व्यक्ति बेहोश है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 12 May 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
आकाशीय बिजली की चपेट में आकर नौ लोग अचेत, भर्ती

घोरावल, हिटी। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भैसवार मे रविवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 9 लोग अचेत हो गए। उन्हें देर शाम अस्पताल ले जाया गया। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के भैंसवार गांव के टोला सेमरिहवा में रविवार की शाम बारिश से बचने के लिए कुछ लोग एक बरगद के पेड़ के नीचे खड़े हो गया। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और सभी अचेत हो गए। एंबुलेंस की मदद से अचेत जगदीश आदिवासी 44 वर्ष, संतोष 21 वर्ष, विशाल 20 वर्ष, रोहित 19 वर्ष, ओमप्रकाश पाल 33 वर्ष, राधेश्याम 45 वर्ष, जवाहिर 47 वर्ष, मुन्ना 32 वर्ष तथा अंकित 17 वर्ष पुत्र पप्पू प्रसाद को घोरावल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डॉ परवेश कुमार और फार्मासिस्ट अंकित तथा पंकज उपचार कर रहे हैं। इनमें से जगदीश आदिवासी समाचार लिखे जाने तक बेहोश रहा। उसका पैर व कंधा झुलस गया है। बाकी सभी लोग होश में आ चुके हैं। सभी का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल में चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें