डीजल पेट्रोल मूल्यवृद्धि को लेकर वाममोर्चा का प्रदर्शन
सोनभद्र। निज संवाददाता पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के बढे़ दामों व बढ़ती महंगाई
सोनभद्र। निज संवाददाता
पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के बढे़ दामों व बढ़ती महंगाई के विरोध में भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर महंगाई पर अंकुश लगाए जाने की मांग की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा गया है कि दुनिया में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम गिरने के बावजूद देश में भारी भरकम टैक्स लगाए जाने के कारण पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही हैं, जिन से जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है। उन्होंने डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस के दामों में की गई भारीवृद्धि तत्काल प्रभाव से वापस लेने के साथ ही पेट्रोलियम पदार्थों पर लगने वाले विभिन्न टैक्सों को वापस लेकर इन्हें जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की है। वहीं भाकपा व वाम मोर्चा के नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाया गया है कि सरकार की गलत नीतियों के कारण जनता की रोजमर्रा की जरूरत वाली चीजों पर भयंकर महंगाई बढ़ती जा रही है। प्रतिनिधिमंडल ने गन्ने का मूल्य 400 प्रति कुंतल किए जाने तथा केंद्र द्वारा लाये गये तीनों किसान विरोधी कानूनों को वापस लेने और प्रदेश की गिरती कानून व्यवस्था में तुरंत सुधार लाने के लिए राष्ट्रपति से प्रभावी कार्यवाही करने की मांग की है। दिल्ली की सीमाओं पर तीन महीने से चल रहे किसान आंदोलन का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को तीनों काले कानूनों को वापस लेना पड़ेगा। इसके लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और वाममोर्चा राष्ट्रीय स्तर पर किसान आंदोलन के साथ है। इस मौके पर जिला सचिव आरके शर्मा, नंदलाल आर्या, सुरेश कोल, अशोक कुमार कनौजिया, रामरक्षा, शंकर कोल, प्रेमचंद, पुरषोत्तम, बसावन गुप्ता, संजय रावत, राज देव, अमरनाथ सूर्य, दिनेश वर्मा, फूलमती, हृदयानंद गुप्ता, लीलावती देबी, नजमा खातून, बबनी देबी, सुरसती देवी, मनवसियां, लक्षानी देवी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।