Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsLand dispute mother-daughter injured

भूमि विवाद में मारपीट, मां-बेटी घायल

Sonbhadra News - बभनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के कारीडांड चपकी गांव में रविवार की देर शाम भूमि विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। वे अपने खेत में तिल की फसल काट रही थी। इसी दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 6 Oct 2020 03:13 AM
share Share
Follow Us on

बभनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के कारीडांड चपकी गांव में रविवार की देर शाम भूमि विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। वे अपने खेत में तिल की फसल काट रही थी। इसी दौरान दूसरे पक्ष ने उन पर हमला कर दिया। बभनी थाना क्षेत्र के कारीडाड़ चपकी गांव निवासी 35 वर्षीय फूलपत पत्नी दीना गुप्ता अपनी 17 वर्षीय पुत्री सोनी अपने खेत में तिल की फसल काट रही थीं। इसी बीच पहले से घात लगाकर बैठे दूसरे पक्ष के चार-पांच की संख्या में लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। उन्होंने मां और बेटी की जमकर पिटाई कर दी। इससे मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। उधर घटना के बाद दूसरे पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए। मारपीट में मां और बेटी का हाथ टूट गया। जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। परिवार वालों की सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने दोनों को देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया। दोनों की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बभनी थाने के एसआई संजय कुमार पाल ने बताया कि मारपीट की सूचना है, लेकिन अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें