लैंप लाइटिंग सेरेमनी में बच्चों को दिलाई गई शपथ
Sonbhadra News - सोनभद्र में सांई हास्पिटल एंड कालेज आफ नर्सिंग में लैंप लाइटिंग और ओथ टैकिंग समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सीडीओ जागृति अवस्थी और डा. सुरेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ...
सोनभद्र। सांई हास्पिटल एंड कालेज आफ नर्सिंग सजौर के प्रांगण में शनिवार को लैंप लाइटिंग एंड ओथ टैकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सीडीओ जागृति अवस्थी व मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा. सुरेश कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें 11 बैच एएनम,13 बैच जीएनम, छह बैच बीएससी का शपथ दिलाया गया। संस्थान की डायरेक्टर डा.अनुपमा सिंह, डा. वी सिंह व कालेज की प्रधानाचार्य डीएलएस अग्रहरी ने लैंप लाइटिंग कर कार्यक्रम प्रारंभ किया। नर्सिंग के छात्र छात्राओं ने ईमानदारी, मेहनत व लगन से सेवा भावना से मरीजों की सेवा करने की शपथ दिलाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।