Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsKYC Process Leads to Death of Man at Bank in Kachnarwa Son Blames Bank Staff

केवाईसी कराने गया अधेड़ बैंक में अचेत होकर गिरा, मौत

Sonbhadra News - विण्ढमगंज के कचनरवा में एक बैंक शाखा में केवाईसी कराने गए 59 वर्षीय रम्मन की अचानक मौत हो गई। उनके पुत्र का आरोप है कि बैंक कर्मियों ने चार दिनों तक उन्हें दौड़ाया, लेकिन केवाईसी नहीं किया। शुक्रवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 28 Dec 2024 05:45 PM
share Share
Follow Us on

विण्ढमगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा में स्थित एक बैंक शाखा में शुक्रवार को केवाईसी कराने गए अधेड़ की अचेत होकर गिरने से मौत हो गई। पुत्र का आरोप है कि बैंक कर्मी उन्हें चार दिन से केवाईसी के लिए दौड़ा रहे थे। कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा गांव निवासी जवाहर का आरोप है कि उनके पिता 59 वर्षीय रम्मन पुत्र सुखदेव जब बैंक में अपने खाते से रुपये निकालने गए तो बैंक कर्मियों ने कहा कि जब तक केवाईसी नहीं होगा तब तक खाते से लेन देन नहीं हो पाएगा। आरोप लगाया कि उसके पिता चार दिनों से बैंक आकर लाइन में लगे रहते पर बैंककर्मी कभी सर्वर नहीं चल रह है, अगले दिन आने को कह देते। ऐसे ही तीन दिन बीत गया पर इनका केवाईसी नहीं किया गया। शुक्रवार को भी वे उसके साथ बैंक गए थे। बैंक परिसर में ही अचानक अचेत होकर गिर गए, जिसे देख बैंक कर्मचारी ने कहा तुरंत यहां से ले कर जाओ। वे अपने पिता को गोद में उठाकर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुत्र जवाहर का आरोप है कि बैंक कर्मी उनका केवाईसी नहीं कर रहे थे। शुक्रवार को भी पिताजी बैंक में सुबह से ही थे, लेकिन केवाईसी नहीं किया। बैंक मैनेजर ने कहा जाओ अभी भीड़ है। अभद्र व्यवहार से क्षुब्ध पिताजी को सदमा लगा और अचेत होकर गिर गए। उधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही शाखा प्रबंधक अनुभव कोरी ने सेलफोन पर कहा कि कल शुक्रवार को उनका केवाईसी कर दिया गया था। केवाईसी कराने के बाद वह बैंक परिसर से जा ही रहे थे कि अचानक अचेत होकर गिर गए। आगे क्या हुआ हमें नहीं पता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें