भव्य कलश यात्रा संग शुरू हुआ शत चंडी महा यज्ञ
Sonbhadra News - अनपरा में शिव मंदिर ककरी प्रागंण में कल्याणेश्वरी दुर्गा के 17 वें स्थापना दिवस पर शतचंडी महायज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई। इस यात्रा में महिलाओं और बालिकाओं ने भाग लिया। यह महायज्ञ 22 जनवरी तक...
अनपरा,संवाददाता। शिव मंदिर ककरी प्रागंण स्थित कल्याणेश्वरी दुर्गा के 17 वें स्थापना दिवस पर शतचंडी महायज्ञ का शुभारम्भ भव्य कलश यात्रा संग हुआ। कलश यात्रा में भारी संख्या में महिलाएं और बालिकाओं ने सिर पर कलश रख जल लिया जिसे वापस मंदिर पहुंच यज्ञ स्थल पर स्थापित किया गया। मण्डप प्रवेश के बाद देवव्यादी आह्वान हुआ। शिवमंदिर समिति ककरी कालोनी पदाधिकारियों ने बताया कि रूद्र मणि मिश्रा प्रधान आचार्य ,प्रवीण मिश्रा प्रधान सह आचार्य,विकास मिश्रा आचार्य,विनम्र तिवारी आचार्य,आदर्श पाण्डेय शास्त्री आदर्श शुक्ला, कमलेश मिश्र आदि के देख रेख में 22 जनवरी तक चलने वाले इस महायज्ञ का समापन वार्षिक पूजा और प्रसाद वितरण के साथ होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।