भागवत कथा हमें जीवन के सही मार्ग पर चलने की देती है प्रेरणा
Sonbhadra News - सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज विकास खंड के बिच्छी गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में बुधवार
सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज विकास खंड के बिच्छी गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में बुधवार को कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।
कलश यात्रा शिव मंदिर से निकलकर तालाब से जल भरकर पूरे गांव का परिक्रमा करते हुए मंदिर परिसर में समाप्त हुई। आयोजक रमेश यादव ने बताया कि 19 से 26 फरवरी तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। कथा प्रतिदिन सुबह 11 बजे से एक बजे तक शाम सात बजे से 11 बजे तक होगा। समापन पर भंडारा का आयोजन किया गया है। भागवत कथा के दौरान कथावाचक मनमोहन दास महाराज ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की महिमा अपरंपार है। उनकी लीलाएं हमें जीवन के सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं। कहा कि गीता का उपदेश हमें यह सिखाता है कि जीवन में हमें अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए और भगवान की भक्ति में लीन रहना चाहिए। कथावाचक ने भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भागवत कथा हमें भगवान श्रीकृष्ण की महिमा और उनकी लीलाओं के बारे में बताती है और हमें जीवन के सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। हमें अपने जीवन में भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति और प्रेम को अपनाना चाहिए और उनकी लीलाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए। कलश यात्रा में कथावाचक मनमोहन दास, चन्द्रभूषण यादव, शंभू सिंह, राजेश यादव, जगरनाथ बियार, राम जियावन बियार, संतोष गुप्ता, कामता प्रसाद यादव, राजेश यादव, जितेन्द्र शर्मा, राजू मौर्या, अमरजीत विश्वकर्मा, प्रेम नाथ वर्मा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।