भारी मात्रा में शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
चोपन थाना पुलिस और आबकारी विभाग ने कोटा खास में छापेमारी कर दो तश्करों को गिरफ्तार किया। अवैध देसी शराब की सूचना पर कार्रवाई की गई, जिसमें 18 टेट्रापैक और 7 कैन बीयर बरामद हुए। आरोपियों के खिलाफ...
डाला। चोपन थाना पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम बुधवार की शाम थाना क्षेत्र के कोटा खास में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब के साथ दो तश्करों को गिरफ्तार किया। चोपन थाना प्रभारी विजय चौरसिया ने बताया कि बुधवार की देर शाम अवैध देसी शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध देसी शराब बेचने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर कोटा खास में छापेमारी की गई गोविन्द शर्मा पुत्र स्व. वित्तन निवासी ग्राम कोटा थाना चोपन के कब्जे से अवैध देशी शराब वाह ओरेंज व विम्डसर लाईम टेट्रापैक की कुल 18 अदद 200 एमएल कुल तीन लीटर 600 एमएल व किंग फिसर वियर की सात अदद केन 500 एमएल कुल 3.5 लीटर व गोविन्द शर्मा पुत्र स्व. वित्तन निवासी ग्राम कोटा थाना चोपन के कब्जे से अवैध देसी शराब वाह ओरेंज व विम्डसर लाईम टेट्रापैक की कुल 18 अदद 200 एमएल कुल तीन लीटर 600 एमएल व किंग फिसर बीयर की सात अदद केन 500 एमएल कुल साढ़े तीन लीटर बरामद किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी एक्ट तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।