Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsJewelry Heist in Anpara Gold and Silver Worth 15 Lakh Looted from Silversmith

मारपीट कर छीन लिए लाखों के जेवरात

Sonbhadra News - अनपरा के कोलगेट निवासी सर्राफा व्यवसायी सुरेश सोनी से रविवार को मोरवा के चुरकी में पांच बाइक सवारों ने लूटपाट की। लूट में लगभग चार किलो चांदी और 15 लाख रुपये के सोने के जेवरात शामिल थे। अनपरा और मोरवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 23 Dec 2024 05:56 PM
share Share
Follow Us on

अनपरा,संवाददाता। रेनुसागर कोलगेट निवासी सर्राफा व्यवसायी से रविवार की शाम लाखों रुपये के जेवरात की लूट के मामले से अनपरा - मोरवा पुलिस में हड़कम्प मच गया है। सिंगरौली मध्य प्रदेश के मोरवा थाना अन्तर्गत चुरकी में हुई लूट की इस घटना पर मामला दर्ज कर अनपरा-मोरवा पुलिस लूट में शामिल अपराधियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नही लगी है। दोनों थानों की पुलिस प्रथम द़ष्टया लूट की घटना को संदिग्ध मान रही है। अनपरा पुलिस के मुताबिक कोलगेट निवासी सर्राफा व्यवसायी सुरेश सोनी ने रविवार देर शाम थाने में सूचना दी कि मोरवा सिंगरौली के चुरकी में उसको पांच बाइक सवारों ने पकड़ जमकर मारपीटा और उसके पास से लगभग चार किलो चांदी और 15 लाख रुपये के सोने के आभूषण छीन लिए। थानाध्यक्ष अनपरा शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि सुनार ने यह भी बताया कि आभूषण छिनैती के बाद लुटेरेे उसे बाइक से घर पर छोड़ गये थे। तहरीर मिलते ही हरकत में आयी अनपरा पुलिस की दो टीमें देर रात्रि में ही सुनार के घर और वारदात स्थल पर पहुंची। मोरवा पुलिस ने भी घटना की एफआईआर दर्ज कर बाइक व लूटेरों की तलाश शुरू कर दी। अनपरा पहुंच जांच की लेकिन सुनार के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरें बंद नजर आये। जांच कर रही पुलिस टीम का कहना है कि किसी ग्राहक को 22 कैरेट की जगह 14 कैरेट का जेवर देने का विवाद सामने आ रहा है। जांच की जा रही है। शीघ्र खुलासा कर दिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें