नवोदय प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे 5248 परीक्षार्थी
Sonbhadra News - सोनभद्र में 18 जनवरी को जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा होगी, जिसमें 5248 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा 14 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षा संबंधी दिशा...
सोनभद्र, संवाददाता। जिले में 18 जनवरी को जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा होगी। जिसमें 5248 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इसको लेकर 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने बुधवार को केंद्र अध्यक्षों व पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर परीक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा निर्धारित 14 केंद्रों पर 18 जनवरी को प्रात: 11:30 से 1:30 बजे तक आयोजीत की जाएगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य अंशुमान सिंह ने बताया कि परीक्षा में कुल 5248 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। जिसमें आरएसएम इंटर कालेज राबर्ट्सगंज में 360, आदर्श इंटर कालेज राबर्ट्सगंज में 310, शाहजादा साहब उदय प्रताप सिंह इंटर कालेज रामगढ़ में 373, पंडित दीननदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय माध्यमिक इंटर कालेज रामगढ में 301, बीआईसी घोरावल में 408, राजकीय इंटर कालेज घोरावल में 366, राजकीय इंटर कालेज कोन में 384, गुरुद्वारा इंटर कालेज चोपन में 432, राजकीय इंटर कालेज पिपरी में 456, राजकीय इंटर कालेज अनपरा में 363, राजकीय इंटर कालेज दुद्धी में 408, राजकीय बालिका इंटर कालेज दुद्धी में 381, राजकीय इंटर कालेज चपकी में 408, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवनाटोला में 298 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा को सुचारु संचालन के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय बहुआर तथा जिला विद्यालय निरीक्षक के संयुक्त तत्ववाधान में केंद्र अध्यक्षों एव केंद्र स्तरीय पर्यवेक्षको की एक बैठक जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में हुई। जिसमें परीक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।