1834 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा
Sonbhadra News - सोनभद्र में जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छठवीं के लिए परीक्षा शनिवार को 14 केंद्रों पर हुई। 5248 में से 3414 छात्रों ने परीक्षा दी, जबकि 1834 छात्र अनुपस्थित रहे। सभी केंद्रों पर पर्यवेक्षक तैनात थे।...
सोनभद्र, संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय बहुआर में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 14 केंद्रों पर परीक्षा हुई। परीक्षा में पंजीकृत 5248 में से 3414 ने परीक्षा दी जबकि 1834 ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर पर्यवेक्षक तैनात किए गए थे। जनपद में परीक्षा केंद्र बनाए गए आरएसएम इंटर कालेज राबर्ट्सगंज, आदर्श इंटर कालेज राबर्ट्सगंज, शाहजादा साहब उदय प्रताप सिंह इंटर कालेज रामगढ़, पंडित दीननदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय माध्यमिक इंटर कालेज रामगढ़, बीआईसी घोरावल, राजकीय इंटर कालेज घोरावल, राजकीय इंटर कालेज कोन, गुरुद्वारा इंटर कालेज चोपन, राजकीय इंटर कालेज पिपरी, राजकीय इंटर कालेज अनपरा, राजकीय इंटर कालेज दुद्धी, राजकीय बालिका इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज चपकी, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवनाटोला में सुबह 11.30 से 1.30 बजे तक परीक्षा हुई। परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए केंद्रों पर तैनात पर्यवेक्षक की तरफ से जांच की जा रही थी। जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश कराया जा रहा था।
विंढमगंज प्रतिनिधि के अनुसार: दुद्धी नगर के जीआईसी व जीजीआईसी में नवोदय के कुल 563 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दिया। जीजीआईसी प्रिंसिपल डा. ऋतिका श्रीवास्तव ने बताया कि कालेज में सभी छात्रों से आईडी मिलान कर प्रवेश लिया गया। जिसमें कुल 381 छात्रों के बीच 267 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दिया। जिसमें 114 छात्र 118 छात्रा परीक्षा दिए। 114 छात्र अनुपस्थित रहे। वहीं जीआईसी में 408 में 296 छात्र परीक्षा दिए। जिसमें 112 छात्र अनुपस्थित रहे।
कोन प्रतिनिधि के अनुसार: राजकीय इंटर कालेज कोन में पहली बार नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें 176 परीक्षार्थियों अनुपस्थित रहे। प्रभारी प्रधानाचार्य शिशिर कुमार ने बताया कि कुल 384 बच्चे पंजीकृत थे। जिसमें 176 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दिया। वहीं 208 बच्चे कुल परीक्षा में शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।